Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहा चीनी नागरिक बहराइच सीमा पर गिरफ्तार

रिपोर्ट – दीपक सिंह, बहराइच
बहराइच के रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक चीनी नागरिक को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास न पासपोर्ट मिला और न ही वीज़ा, जिसके आधार पर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने खुद को 49 वर्षीय चीनी नागरिक लियू कुनजिंग बताया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह नेपाल के रास्ते गैरकानूनी ढंग से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
एसएसबी और पुलिस अधिकारियों ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह भारत में क्यों और किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहा था।






