स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी स्थगित, इंस्टाग्राम से सगाई पोस्ट हटाने पर बढ़े सवाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार–फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन समारोह से ठीक पहले आए अचानक मोड़ ने सभी को हैरान कर दिया। संगीत नाइट के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी कारण दोनों परिवारों ने शादी को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया।
इसी बीच एक और घटना ने चर्चा को और तेज कर दिया है। स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पलाश के साथ सगाई और प्रपोजल वाले सभी पोस्ट हटा दिए हैं। हालांकि दोनों की कुछ पुरानी तस्वीरें अब भी उनके अकाउंट पर मौजूद हैं, लेकिन सगाई से जुड़े पोस्ट गायब होने पर फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या शादी स्थगित होने के पीछे कोई और वजह भी है। इस विषय में अब तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कुछ दिनों पहले ही पलाश मुच्छल ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्मी अंदाज में स्मृति को प्रपोज किया था। उन्होंने घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाई थी और इसका वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसके बाद दोनों को खूब बधाइयां मिली थीं।
शादी महाराष्ट्र के सांगली में 23 नवंबर को होनी थी और हल्दी, मेहंदी तथा संगीत जैसे सभी प्री-वेडिंग कार्यक्रम पूरे हो चुके थे। इनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी भी शामिल दिखीं। पलाश मुच्छल की बहन और गायिका पलक मुच्छल ने पोस्ट साझा करते हुए पुष्टि की कि शादी स्मृति के पिता की खराब सेहत के चलते टाल दी गई है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।






