वाराणसी में दहेज विवाद के चलते दुल्हन ने शादी से किया इंकार, दूल्हा गिरफ्तार

रिपोर्ट – मदन मोहन शर्मा, वाराणसी
वाराणसी में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद दुल्हन ने शादी से ही इंकार कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि दुल्हन को पुलिस बुलानी पड़ी और दूल्हे को थाने की हवालात में भेज दिया गया। घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, खूबसूरत लॉन में मंडप सजा था और स्टेज पर जयमाला की तैयारियां हो चुकी थीं। दुल्हन ने दूल्हे के स्वागत में डांस भी किया था। लेकिन स्टेज पर जाने से पहले दूल्हे की माँ और परिजनों ने दहेज में बचे हुए पच्चीस हजार रुपये की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। तय दो लाख रुपये में से यह राशि बकाया थी, जिस पर दूल्हे और उसके परिवार ने नाराजगी जताई।
दुल्हन के पिता ने समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि रकम दे दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर पच्चीस हजार रुपये भी दे दिए, तब जाकर जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। भोजन के वक्त लड़के वालों ने मेहमानों के लिए लिफाफों की मांग शुरू कर दी और दुल्हन के पिता को अपमानित करने लगे।
पिता का अपमान देख दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद लड़के पक्ष के लोग धमकाने और हंगामा करने लगे, जिसके बाद दुल्हन ने तत्काल पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को थाने ले जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हवालात में भेज दिया।
दुल्हन के पिता, जो सब्जी विक्रेता हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया-लिखाया और कर्ज लेकर धूमधाम से शादी की तैयारी की थी, लेकिन दहेज की लगातार मांग और अपमान ने उन्हें तोड़ दिया। लड़की पक्ष अब शादी पर हुए पूरे खर्च की भरपाई की मांग कर रहा है। इस घटना से परिवार भले ही आहत है, लेकिन दहेज विवाद के खिलाफ दुल्हन के इस साहसिक कदम की सराहना भी की जा रही है।







