हरदोई में युवती ने डंपर के नीचे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवती ने चलते डंपर के नीचे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। डंपर का पिछला पहिया युवती के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा–बिल्हौर हाईवे स्थित छोटे चौराहे का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवती अचानक डंपर के आगे दौड़कर कूद गई और डंपर बिना रुके निकल गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर मदद के लिए जुट गए।
घायल युवती की पहचान शिवानी पाल, निवासी शाहपुर वासुदेव थाना माधौगंज, के रूप में हुई है। वह अपनी बहन सीमा और बहनोई दिनेश के साथ बाइक से जा रही थी। छोटे चौराहे पर बहनोई दिनेश समोसा खरीदने के लिए रुके ही थे कि तभी शिवानी सामने से आ रहे डंपर के आगे कूद पड़ी। पहिया उसकी कमर के ऊपर से निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि फुटेज के आधार पर मामला आत्महत्या के प्रयास का प्रतीत हो रहा है और इसकी विस्तृत जांच जारी है।







