Main Slideप्रदेश

हरदोई में बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा, खाई में गिरने से 11 बराती घायल

रिपोर्ट – मनोज तिवारी – हरदोई

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां बस चालक की लापरवाही के कारण बारातियों से भरी बस खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसा कटरा–बिल्हौर हाईवे पर लमकन गांव के निकट हुआ। बताया गया कि प्राइवेट बस चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में उतर गया। बस अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी धर्मपाल के पुत्र सुनीति की बारात से लौट रही थी।

दुर्घटना में दहेलिया गांव के 72 वर्षीय रामसरन, 29 वर्षीय पंकज, 15 वर्षीय देवदत्त, 25 वर्षीय विमल, 12 वर्षीय दीपक, 15 वर्षीय अंकित, 6 वर्षीय करन, 70 वर्षीय रामपाल, 30 वर्षीय रामरूप, 28 वर्षीय गुलशन और 15 वर्षीय करन गंभीर रूप से घायल हुए।

ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही हरपालपुर पुलिस और क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बस चालक की जिम्मेदारी व लापरवाही के पहलुओं की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close