Main Slideराष्ट्रीय

मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, नवजात के पिता को लेकर उठे सवाल

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में फरार रह चुकी और पिछले आठ महीनों से जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार देर शाम उसे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म की खबर सामने आते ही सबसे बड़ा सवाल यही बन गया नवजात का असली पिता कौन है?

क्या बच्ची सौरभ की है, जिसकी हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में है? या फिर उस साहिल की, जिसके साथ उसके संबंधों के खुलासे ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया था? दिलचस्प संयोग यह है कि मुस्कान ने जिस दिन बच्ची को जन्म दिया, वह 24 नवंबर सौरभ का जन्मदिन ही

कड़ी सुरक्षा में हुई डिलीवरी

शनिवार रात दर्द बढ़ने पर मुस्कान को मेरठ जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया। रविवार शाम करीब 7 बजे उसका प्रसव कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, वार्ड में सिर्फ आठ सदस्यों की एक विशेष टीम को ही प्रवेश की अनुमति थी। परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर भारी भीड़ लग गई, जिसके बाद महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

पहली बेटी पीहू ससुराल वालों के पास

मुस्कान की 3 साल की बेटी पीहू इस समय सौरभ के माता-पिता के पास रह रही है। पुलिस ने जिस समय मुस्कान को साहिल के साथ गिरफ्तार किया था, उसी समय उसकी गर्भावस्था की पुष्टि बाद में मेडिकल जांच में हुई।

परिवार बोले DNA टेस्ट के बाद ही लेंगे निर्णय

सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि परिवार नवजात को तभी स्वीकार करेगा जब DNA टेस्ट से बच्ची के पिता की पुष्टि हो जाएगी।= फिलहाल वे जांच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे।

कैसे खुली हत्या की परतें

यह पूरा मामला तब उजागर हुआ था जब पुलिस ने सौरभ की गुमशुदगी की जांच में मुस्कान के घर से **एक नीला प्लास्टिक ड्रम** बरामद किया था। इसी ड्रम में सीमेंट की परतों के बीच सौरभ का शव छिपाया गया था। जांच में सामने आया कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या की और घटना के बाद दोनों पहाड़ों पर घूमने निकल गए थे। सोशल मीडिया पर मुस्कान “नीले ड्रम वाली मुस्कान” के नाम से कुख्यात हो गई और यह घटना उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित आपराधिक घटनाओं में शामिल हो गई। नवजात के पिता की पहचान अब DNA रिपोर्ट पर निर्भर करेगी, जिसके बाद मामले का अगला अध्याय तय होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close