Main Slideराष्ट्रीय

अयोध्या में PM मोदी का रोड शो शुरू, थोड़ी देर में राम मंदिर पर फहराएंगे ध्वज

अयोध्या में वह ऐतिहासिक घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार करोड़ों राम भक्त वर्षों से कर रहे थे। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आज, 25 नवंबर को भव्य राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 22×11 फीट आकार के पवित्र भगवा ध्वज को शिखर पर स्थापित करेंगे।

धर्मनगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजी हुई है। चारों ओर राम धुन गूंज रही है और पूरा शहर उत्साह, भक्ति और उल्लास में डूबा है। इस विशेष अवसर पर देशभर से हजारों भक्त और विशिष्ट अतिथि अयोध्या पहुंचे हैं।

पीएम मोदी का रोड शो और कार्यक्रम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय पहुंचने के बाद उनका लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो प्रारंभ हो चुका है, जिसमें भारी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए उमड़े हैं।

PMO के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री सप्तमंदिर परिसर में पहुंचेंगे, जिसमें महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर शामिल हैं। इसके बाद वह शेषावतार मंदिर और फिर लगभग 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे।

ध्वजारोहण की तैयारियों का अंतिम निरीक्षण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेज़रर गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया कि “पांच सदियों के इंतजार के बाद वह पावन दिन आ गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तैयारियों का निरीक्षण किया और संतोष जताया।”

ध्वजारोहण कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोरारी बापू, चिन्मयानंद, धीरेन्द्र शास्त्री, देवकीनन्दन ठाकुर, उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित लगभग 7,500 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण

विवाह पंचमी के अवसर पर ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा। यह शुभ समय सुबह 11:52 बजे से 12:35 बजे तक रहेगा। कुल 43 मिनट का यह काल अत्यंत मंगलकारी माना गया है। पुराणों के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था, इसलिए यह क्षण और भी शुभ हो जाता है।

आज का दिन केवल ध्वजारोहण का नहीं, बल्कि सदियों पुराने सपने के साकार होने का है—एक ऐसा क्षण, जिसे इतिहास और आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close