Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

चचेरी बहन की शादी में आई नवविवाहिता की निर्मम हत्या, खेत में बने बाथरूम में खून से लथपथ मिला शव

रिपोर्ट: प्रिंस तिवारी, गोरखपुर

गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल रसूलपुर नंबर दो के लक्ष्मीपुर गांव में देर रात एक खेत में बने बाथरूम से उसका खून से लथपथ शव मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतका की पहचान 20 वर्षीय शिवानी, पुत्री स्वर्गीय राधेश्याम निषाद के रूप में हुई है। वह अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपने ससुराल अवस्थी, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया से मायके आई थी | रविवार को शादी का समारोह गांव से लगभग 200 मीटर दूर स्थित नए घर में आयोजित था।

शिवानी अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में शामिल हुई, लेकिन देर रात वह अकेले घर वापस चली आई। जब परिवार के लोग समारोह से लौटे तो शिवानी घर पर नहीं मिली। खोजबीन के दौरान उसका शव खेत में बने बाथरूम में खून से सना हुआ मिला।

सूचना पर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के समय घर पर कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे कारणों की गुत्थी और गहरी हो गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close