Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
फतेहपुर : कंचनपुर में पुलिस आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 15 लीटर कच्ची शराब बरामद – अभियुक्त फरार

फतेहपुर। बिंदकी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान एक मकान से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर मौजूद करीब 50 किलो लहन को नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी शनि कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने पूरी छापेमारी प्रक्रिया का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, ताकि मामले में सबूत सुरक्षित रखे जा सकें। यह अभियान एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
रिपोर्ट: पवन द्विवेदी, फतेहपुर







