Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

दिल्ली में प्रदूषण विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा, पुलिस पर पेपर स्प्रे -15 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन रविवार को अचानक हिंसक रूप ले गया। इंडिया गेट के बाहर चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली में लगातार खराब होती हवा और बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर कई लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। रविवार को इंडिया गेट पर भी लोग प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने पहुंचे थे। इस दौरान जब पुलिस भीड़ को हटाने के लिए पहुंची, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पेपर स्प्रे चला दिया। इससे तीन से चार पुलिसकर्मियों की आंखों और चेहरे पर जलन हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के हाथों में हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में पोस्टर भी देखे गए। यहां तक कि ‘माड़वी हिड़मा अमर रहे’ जैसे नारे भी लगाए गए।

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी C-हेक्सागन क्षेत्र में घुस आए और बैरिकेड्स तोड़कर सड़क पर बैठ गए, जिससे आवाजाही बाधित हुई। इसी दौरान एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ फंस गए, जिन्हें तत्काल रास्ता चाहिए था। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी विरोध-प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर ही निर्धारित स्थान है। बावजूद इसके, प्रदर्शनकारियों ने निर्देश मानने से इनकार कर दिया।

स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य शामिल लोगों की पहचान भी की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close