बहराइच : मधुमक्खियों के हमले से अनियंत्रित हुई बाइक, पिकअप से टकराई – तीन श्रमिक गंभीर घायल

बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अचानक मधुमक्खियों ने बाइक सवार श्रमिकों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के झुंड से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक पिकअप से जोरदार टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दरगाह थाना इलाके के बरई गांव के पास हुई। घायलों में 25 वर्षीय रमेश, 32 वर्षीय जगजीवन और 31 वर्षीय ननकऊ शामिल हैं। तीनों श्रमिक रिसिया थाना क्षेत्र के लालपुर भीरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
एम्बुलेंस से अस्पताल भेजे गए घायल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।मेडिकल कॉलेज चिकित्सकों के मुताबिक, तीनों घायल गंभीर हैं, जबकि रमेश की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। doctors लगातार उपचार में जुटे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना मधुमक्खियों के हमले के बाद बाइक के नियंत्रण खोने के कारण हुई।







