बागपत में पारिवारिक विवाद बना खौफनाक, शमी ने नसरुद्दीन और बेटे को किया लहूलुहान

बागपत। जिले में रिश्तों का खून फिर एक बार खौल उठा है। प्रॉपर्टी हड़पने के विवाद में सौतेला भाई जल्लाद बन गया और फैक्ट्री में घुसकर अपने ही भाई और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरा मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित राशिद कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक, नसरुद्दीन अपने बेटे के साथ फैक्ट्री के ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान उसका सौतेला भाई शमी अपने गुर्गों के साथ अचानक फैक्ट्री में घुस आया और लोहे की रॉड व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में नसरुद्दीन और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा
पीड़ित का आरोप
घायल नसरुद्दीन का कहना है कि शमी उसकी दूसरी मां का बेटा है और लड़ाकू प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह उसकी फैक्ट्री और प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है, जबकि उसका कोई हिस्सा नहीं बनता। इससे पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुका है।आज वह अपने बेटे संग ऑफिस में बैठा था तभी शमी बदमाशों के साथ घुस आया और हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।







