भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज: केएल राहुल बने कप्तान, रोहित-विराट की वापसी; टीम में पंत-जडेजा भी शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। पहला मैच 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
जडेजा, पंत और गायकवाड़ की टीम में वापसी
टीम इंडिया में इस बार रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की वापसी हुई है। पिछले कई महीनों से चोट के चलते बाहर रहे ऋषभ पंत के लिए यह वापसी बेहद अहम है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को फिर से अवसर मिला है और नितीश कुमार रेड्डी को भी इस सीरीज में मौका दिया गया है।
दूसरी ओर, कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर टीम में शामिल
भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी एक बार फिर हो गई है। दोनों ने आखिरी बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जहां रोहित ने शतक लगाया था और विराट 74 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
तिलक वर्मा
वॉशिंगटन सुंदर
रविंद्र जडेजा
कुलदीप यादव
नीतीश कुमार रेड्डी
हर्षित राणा
रुतुराज गायकवाड़
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह
ध्रुव जुरेल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।








