संडीला में युवती को प्रेमजाल में फंसा कर ठगी, पैसे–जेवर मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी; आरोपी जिशान सहित परिजनों पर एफआईआर

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई
हरदोई के संडीला कस्बे में एक युवती से प्रेम संबंध का झांसा देकर ठगी और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक जिशान और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मामला संडीला क्षेत्र का है। शिकायत के अनुसार, पीड़िता वृंदावन घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात संडीला निवासी जिशान से हुई। बातचीत के दौरान जिशान ने युवती से मोबाइल नंबर लिया और फिर लगातार संपर्क में रहकर खुद को गलत तरीके से पेश किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने भरोसा जीतकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।
युवती का कहना है कि जिशान ने मदद के नाम पर उससे 1 लाख 35 हजार रुपये नकद और जेवरात ले लिए। जब उसने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। यही नहीं, जिशान और उसके परिजनों ने भी उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जिशान, जो लेडीज रॉयल टेलर के नाम से दुकान चलाता है, और उसके परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती के बीच शुरू हुआ परिचय अब ठगी और धमकी के गंभीर आरोपों में बदल चुका है | पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।







