Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
टिकरी जंगल में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार पलटी, दो घायल, एक सुरक्षित

रिपोर्ट – मनोज पांडेय – गोंडा
वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी जंगल में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऊंट घाट के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक सुरक्षित बच गया।
घायलों में बालपुर चौकी में तैनात सिपाही अजय यादव और कार चालक राजीव विश्वकर्मा शामिल हैं। दोनों को मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने तुरंत स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक नवाबगंज में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







