Main Slideखेल

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट: कप्तान ऋषभ पंत को दो बार वॉर्निंग, एक और गलती पर टीम इंडिया पर लग सकता है 5 रन का जुर्माना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित कप्तान शुभमन गिल के बिना उतरी है, जो चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं।

ऋषभ पंत को दो बार चेतावनी

इस मैच में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को ओवरों के बीच अनावश्यक समय लेने के कारण अंपायरों ने दो बार चेतावनी दी है। तीसरी बार ऐसी गलती होने पर इसका खामियाजा पूरी भारतीय टीम को भुगतना पड़ेगा। पंत पर अगली चेतावनी मिलने पर टीम इंडिया पर 5 रन का दंड लगाया जा सकता है, जो साउथ अफ्रीका के खाते में जोड़ दिए जाएंगे।

क्यों मिली चेतावनी?

दूसरी चेतावनी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने 88वें ओवर से पहले दी, जब पंत ने फील्ड सेट करने के लिए अपेक्षा से अधिक समय लिया। इससे पहले उन्हें 45वें ओवर में भी इसी कारण पहली चेतावनी मिल चुकी थी। नियमों के मुताबिक तीसरी गलती पर विपक्षी टीम को पेनल्टी रन दिए जाते हैं।

साउथ अफ्रीका की पारी मजबूत

पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए थे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा ने अच्छी शुरुआत की और सभी ने 30 से अधिक रन बनाए, हालांकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। फिलहाल सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन क्रीज पर मौजूद हैं। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close