हरदोई में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल; हथियार, नकदी और चोरी की बाइक बरामद

रिपोर्ट – मनोज तिवारी – हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत लोनार पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक खोखा, चोरी की मोटरसाइकिल और 29,000 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों आरोपी हरदोई में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पहुंचे थे और जिले में कई स्थानों पर वारदातें कर चुके थे। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेजा है।
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को रमेश सिंह निवासी सैतियापुर ने थाना लोनार में तहरीर देकर बताया था कि जगदीशपुर से लौटते समय ई-रिक्शा में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब काटकर नकदी चोरी कर ली और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई गई थी।
इसी अभियान के दौरान लोनार पुलिस को सूचना मिली कि घटना में वांछित बदमाश थाना क्षेत्र में दोबारा चोरी करने की योजना बनाते घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नेवादा रोड पर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे और अनियंत्रित होकर गिर गए।
पीछा करने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग में अनिल और दीपक उर्फ दीपू, निवासी निनाऊआ थाना फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, के पैरों में गोली लग गई। उनके पास से लूट की रकम, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा है और उनके आपराधिक इतिहास की आगे जांच की जा रही है।







