Main Slideराष्ट्रीय

पाकिस्तानी ISI की 8 सदस्यीय टीम बांग्लादेश में सक्रिय, भारत सीमा पर बढ़ी निगरानी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) की एक आठ सदस्यीय टीम बांग्लादेश में सक्रिय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टीम ढाका सहित कई इलाकों में घूम रही है और भारत–बांग्लादेश सीमा के आसपास उसकी गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।

बांग्लादेश के प्रसिद्ध पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने दावा किया है कि ISI टीम किराए के हेलीकॉप्टर से भारत से सटी सीमाओं के ऊपर लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि 14 नवंबर को बांग्लादेश पहुंची यह टीम 25 नवंबर तक किन उद्देश्यों के लिए देश में रुकी और उसे सीमा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर उड़ान की अनुमति क्यों दी गई।

बीते एक वर्ष में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संपर्क बढ़े हैं। बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कम से कम तीन मुलाकातें हो चुकी हैं। अक्टूबर में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और पाकिस्तान के दूत इमरान हैदर के बीच वार्ता में लंबे समय से बंद पड़े जॉइंट इकोनॉमिक कमीशन को पुनः सक्रिय करने पर सहमति बनी।

अगस्त में पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार ढाका गए थे, जहां दोनों देशों ने डिप्लोमैटिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा-फ्री यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किए। पाकिस्तान ने बांग्लादेशी छात्रों के लिए 500 छात्रवृत्तियों की घोषणा की है और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की पेशकश भी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये कदम बांग्लादेश के भविष्य के प्रशासनिक ढांचे पर इस्लामाबाद के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close