Main Slideखेल

एशेज 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड की तूफानी पारी से मैच दो दिनों में खत्म

एशेज 2025-26 सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला सिर्फ दो दिनों में समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक बने ट्रेविस हेड, जिन्होंने 83 गेंदों पर 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैच का पूरा रुख बदल दिया। हेड ने मात्र 69 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथा सबसे तेज शतक है।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में जैक वेदराल्ड ने 23 और मार्नस लाबुशेन ने 51 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर कर दिया।

पहली पारी में इंग्लैंड ने 172 रन बनाए थे। इसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 132 पर रोककर 40 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका और ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रख पाया। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close