मैनपुरी में वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, 74 कछुए बरामद

रिपोर्ट – प्रमोद झा मैथिल, मैनपुरी
मैनपुरी पुलिस ने अवैध वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 74 जीवित कछुए बरामद किए हैं। बरामद कछुओं की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी बरेली के निवासी हैं और ये कछुओं को उत्तराखंड भेजने की तैयारी में थे।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त कार्रवाई के माध्यम से इस तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण मैनपुरी ने किया। घटना थाना करहल क्षेत्र के दुमिला बॉर्डर के पास की है।







