दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, ISI कनेक्शन उजागर

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सीधे संबंध होने के आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बनी हाई-एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था। अपराधियों तक हथियार पहुंचने से पहले ही पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदातों को रोक दिया।
क्राइम ब्रांच ने इस नेटवर्क के चार महत्वपूर्ण सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये हथियार दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम यूपी समेत आसपास के राज्यों में गैंगस्टरों और अपराधियों तक पहुंचाए जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि तस्करी का पूरा संचालन पाकिस्तान स्थित आईएसआई से जुड़े लोगों के इशारे पर हो रहा था। पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचते, फिर सीमा पार कर भारत में तस्करी के जरिए भेजे जाते थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह अब तक कितने हथियार बेच चुका है और किन गैंगों तक ये असलहे पहुंचे हैं। मोबाइल, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया रिकॉर्ड की मदद से नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
लाल किला धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पहले से अधिक सतर्क हैं। 10 नवंबर को हुए धमाके में 15 लोगों की मौत और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उसके बाद से हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आतंकी लिंक वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी है।







