गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला; भारत के लिए बराबरी का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मेहमान टीम पहले टेस्ट में 30 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारत के लिए इस मैच को जीतना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके।
यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका:
एडन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज







