Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

अल्मोड़ा में स्कूल के पास जंगल से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सल्ट थाना क्षेत्र के डबरा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित जंगल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ बच्चों को झाड़ियों में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। बच्चों ने तुरंत स्कूल के प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सल्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से घेर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटनास्थल से 161 जिलेटिन रॉड बरामद की हैं। इन वस्तुओं को संदिग्ध मानते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आमतौर पर जिलेटिन की छड़ें सड़क निर्माण में चट्टानें तोड़ने के लिए उपयोग की जाती हैं। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में ये सामान स्कूल के पास कैसे पहुंचा, इसकी जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चला रही है और मामले को गंभीरता से देख रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close