Main Slideखेल

एशेज 2025-26: मिचेल स्टार्क का कहर, लिए 7 विकट, बनाया ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही सेशन में गलत साबित कर दिया। स्टार्क ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए शुरुआत से ही इंग्लिश बल्लेबाजी को झकझोर दिया।

पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को शून्य पर आउट करने के बाद स्टार्क ने बेन डकेट को भी चलता किया। इसके बाद इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को भी उन्होंने डक पर पवेलियन भेज दिया। इसी विकेट के साथ स्टार्क ने एशेज के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। स्टार्क एशेज में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज में 100 विकेट लेने वाले 13वें और दोनों टीमों के कुल मिलाकर 21वें गेंदबाज हैं। उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 26.72 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की।

WTC में भी बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रहे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है, ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी स्टार्क पर है जिसे उन्होंने शानदार रूप से निभाया है। स्टार्क अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में 200 विकेट पूरे करने से केवल 6 विकेट दूर हैं। ऐसा करने पर वह इस उपलब्धि को छूने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह उपलब्धि नाथन लियोन और पैट कमिंस हासिल कर चुके हैं।मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन ने एशेज के पहले ही मैच में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close