Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 22 नवंबर को देखेंगे माघ मेला की तैयारियां, करेंगे लेटे हनुमान जी का दर्शन

प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 22 नवंबर को प्रस्तावित दौरा पूरी तरह तैयारियों के साथ तय है। उनके आगमन से पहले जिला प्रशासन और मेला प्राधिकरण ने सभी व्यवस्थाएं अंतिम रूप से पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री यहां धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और माघ मेला–2026 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। दौरे की शुरुआत एक वैवाहिक कार्यक्रम से होगी, जिसके बाद वे संगम क्षेत्र पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम

सुबह 09:45 बजे – आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां प्रशासनिक अधिकारी उनका स्वागत करेंगे।

09:50 बजे – होटल कान्हा श्याम

हेलीपैड से सीएम सीधे होटल कान्हा श्याम पहुंचेंगे, जहां वे एक निजी वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। होटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

10:10 बजे – संगम नोज के लिए प्रस्थान

वैवाहिक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का काफिला कार द्वारा संगम नोज की ओर रवाना होगा।

10:30 बजे – संगम नोज पर गंगा पूजन

संगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री पारंपरिक विधि से गंगा पूजन करेंगे। इस दौरान संतों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।

दौरे के मद्देनजर संगम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा माघ मेला–2026 की तैयारियों को नई गति देगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close