हरदोई में गैस रिसाव से 16 बच्चे बेहोश, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई
हरदोई के संडीला स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। अचानक तेज गैस की गंध फैलने पर बच्चे घबराकर कक्षाओं से बाहर भागने लगे। कुछ ही मिनटों में 16 बच्चे खांसी, चक्कर, उल्टी और बेहोशी की हालत में पाए गए। स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों और प्रशासन को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम संडीला, सीएचसी अधीक्षक, फायरब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को तत्काल दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक बच्ची अंजनी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया। बाकी बच्चों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्कूल प्रशासन के होश उड़ गए और सभी छात्रों को अभिभावकों के माध्यम से घर भेज दिया गया। प्रभावित बच्चों में यशी गुप्ता, तान्या, दीपाली, लायबा, आराध्या, अनुष्का, इल्मा, निहालिका, स्तुति, संस्कृति, प्राची, वर्णिका और अन्य बच्चों का नाम शामिल है।
अस्पताल परिसर में एहतियातन मीडिया और आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना।
डीएम ने बताया कि प्रारंभिक रूप से गैस रिसाव की सूचना मिली है। मामले की जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट और सीओ को निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को बच्चों के समुचित इलाज और जांच के निर्देश दिए हैं।










