रुड़की में बंद घरों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 15 लाख के जेवरात बरामद

हरिद्वार पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर प्रभावी साबित हुई है। पुलिस ने रुड़की क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।
घटना 17 नवंबर की है, जब एक महिला ने अपने घर से सोने के जेवर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत कई टीमें बनाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी सर्विलांस का प्रयोग किया।
18 नवंबर को पुलिस ने संदिग्ध आकाश शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि शेयर मार्केट में भारी नुकसान और बढ़ते कर्ज़ के कारण उसने चोरी का रास्ता चुना। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए। पुलिस के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।







