दिल्ली में अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे, बोले – महायुति में कोई मतभेद नहीं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना (शिंदे) के नेता एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। महाराष्ट्र महायुति में हाल ही में सामने आई खटपट के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शिंदे बिहार में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना रवाना होने से पहले दिल्ली पहुंचे और यहां अमित शाह से मिले।
बिहार की जीत पर शाह को दी बधाई
एकनाथ शिंदे ने बताया कि वे बिहार में NDA की जीत पर बधाई देने के लिए अमित शाह से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि “एक साथ चुनाव लड़ने पर विजय मिलती है। महाराष्ट्र में भी हमने देखा और बिहार में भी जनता ने यही संदेश दिया है। जब शिंदे से पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में उनके नेताओं की गैर-मौजूदगी को लेकर वे शाह से मिले, तो उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। शिंदे ने कहा, “यह सब आपकी कल्पना है। सब पतंग उड़ाई जा रही हैं। मैं यहां अंदर हूं और बाहर आपकी खबरें चल रही हैं।
उन्होंने साफ कहा कि नगर पालिका या स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया है कि महायुति में किसी तरह का मतभेद नहीं होना चाहिए।
नाराजगी की खबरों पर शिंदे का जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे नाराज हैं, शिंदे ने कहा, “नाराजगी की कोई बात नहीं। जो भी मामला था, वह कल की बैठक में सुलझ गया।”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “उनके बारे में फैसला हमारी पार्टी के शीर्ष नेता लेंगे। जो भी मुद्दे थे, वे सब खत्म हो चुके हैं।
NDA का हिस्सा होने पर जताया गर्व
शिंदे ने NDA की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा, “हमें गर्व है कि हम NDA के घटक दल हैं। 2005 के पहले का जंगल राज जनता ने इस बार भी नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वे कल पटना में होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में जिस उम्मीदवार की सभा वे लेने गए थे, वही जीतकर मंत्री बनने जा रहा है, जो उनके लिए खुशी की बात है। एकनाथ शिंदे की यह मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाती नजर आती है।







