Main Slideराष्ट्रीय

श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, विशेष सिक्का और डाक टिकट किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर पीएम मोदी ने उनकी स्मृति में एक विशेष सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी किया। उन्होंने कहा कि सत्य साईं बाबा की शिक्षाएं और सेवा का भाव दुनिया भर में उनके लाखों अनुयायियों को मार्गदर्शन देता रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आध्यात्मिक गुरु को किया याद

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है। उन्होंने कहा कि भले ही साईं बाबा शारीरिक रूप से अब हमारे बीच नहीं हैं, उनका प्रेम, सेवा और करुणा का संदेश करोड़ों लोगों की प्रेरणा है। पीएम मोदी ने बताया कि 140 देशों में फैले साईं बाबा के अनुयायी निरंतर समाज सेवा और आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं।

सेवा को जीवन का केंद्र मानते थे सत्य साईं बाबा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने मानव जीवन के केंद्र में सेवा को रखा और यही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि भारत की आध्यात्मिक परंपराएं भक्ति, ज्ञान और कर्म तीनों मार्गों के माध्यम से एक ही विचार तक पहुंचती हैं। गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इन योजनाओं की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही है।

लोकल फॉर वोकल’ की फिर दी याद

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘लोकल फॉर वोकल’ के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि यह अभियान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close