छत्तीसगढ़ – आंध्रप्रदेश सीमा पर बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को ढेर किया

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर चल रहे संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों के शीर्ष नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी के मारे जाने की भी सूचना मिली है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। चार नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जबकि तीन की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
हिड़मा के ढेर होने के एक दिन बाद फिर मुठभेड़
18 नवंबर को इसी क्षेत्र में कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा को उसकी पत्नी और छह अन्य नक्सलियों के साथ मार गिराया गया था। उस कार्रवाई के बाद लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ वरिष्ठ नक्सली नेता अब भी आसपास मौजूद हैं। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने अपना अभियान जारी रखा। सुबह जब जवान आगे बढ़ रहे थे, तभी घने जंगलों में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सात नक्सली ढेर हो गए।
आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली जंगल में व्यापक सर्च ऑपरेशन
यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिली के जंगलों में हुई, जहां अब भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबल इलाके के संवेदनशील स्थानों को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली समूह बचकर निकल न सके।
विभिन्न जिलों से 50 नक्सली गिरफ्तार
उधर आंध्र प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग जिलों कृष्णा, एलुरु, एनटीआर विजयवाड़ा, काकीनाडा और डॉ बीआर अंबेडकर कोनसीमा—में 50 सीपीआई (माओवादी) सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एडीजी इंटेलिजेंस महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन राज्य समिति सदस्य, पांच डिवीजनल कमेटी सदस्य, लगभग 17 एरिया कमेटी सदस्य और बाकी सक्रिय पार्टी सदस्य हैं। इनका मकसद क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करना था। सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया। इस संयुक्त अभियान से सुरक्षा एजेंसियों को नक्सली नेटवर्क पर बड़ी सफलता मिली है और क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर करारा प्रहार माना जा रहा है।







