अखिलेश यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार, कहा – वोट चोरी नहीं हुई, जनता खामोश है

अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वोट चोरी नहीं, वोट डकैती होने की बात करना आधारहीन है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसकी वोट चोरी हुई और यह कहां हुई? कुशवाहा ने कहा कि यदि वास्तव में वोट चोरी हुई होती तो जनता इसका विरोध करती, लेकिन जनता की ओर से ऐसी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। उन्होंने इसे पूरी तरह फालतू मुद्दा करार देते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों के सहारे राजनीति करने वालों की गति बिहार में सभी देख चुके हैं।
कांग्रेस के हालिया पोस्ट पर भी कुशवाहा ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद राजद के भरोसे चल रही है और अक्सर उन्हें यह भी समझ नहीं आता कि वे क्या बोल रहे हैं। महिलाओं को ₹10,000 देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि सभी सरकारें लोन लेती हैं। यह लोन विकास कार्य के लिए लिया गया है या नहीं, इसका जवाब सरकार ही दे सकती है।
रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर कुशवाहा ने कहा कि जो घटनाएं उनके घर में हुईं, उसकी जिम्मेदारी वही लोग उठाएं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार को कैसे संभालेंगे।







