सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, बस-टैंकर की टक्कर में करीब 40 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां उमरा तीर्थयात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं, जिनमें कई हैदराबाद से संबंध रखते थे।
तेलंगाना सरकार ने जानकारी दी कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दूतावास के साथ मिलकर राहत और सहायता की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री बस में सवार थे, जिसमें आग लगने से सभी की मौत हो गई। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप और सहायता की मांग की है। ओवैसी ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख अबू माथेन जॉर्ज से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि दूतावास हालात की जानकारी जुटा रहा है। ओवैसी ने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से भी संपर्क किया और यात्रियों की जानकारी भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ साझा की है।







