झांसी में पुलिस मुठभेड़: 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली, बिजली के तार से रमेश की हत्या का मामला

रिपोर्ट अमित रावत, झांसी
झांसी में रविवार देर रात पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25-25 हजार के इनामी दो आरोपी विनोद यादव और सचेंद्र यादव के पैरों में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पिछले गुरुवार पंचवटी कॉलोनी में दारू पार्टी के दौरान बिजली के तार से रमेश प्रजापति की हत्या कर दी गई थी। मामले में रमेश की पत्नी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
कैसे हुई मुठभेड़?
रविवार रात नगरिया कुआं इलाके में पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों इनामी बदमाश घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार आरोपी यूपी और एमपी के कई थानों में दर्ज गंभीर मामलों में वांछित थे। पुलिस अब फरार तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।







