बिहार चुनाव की निष्पक्षता पर मायावती का सवाल, कहा – निष्पक्ष मतदान होता तो बसपा जीतती और सीटें

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होते, तो बसपा को एक से ज्यादा सीटें मिलतीं। बिहार की 243 सीटों में से बसपा को सिर्फ रामगढ़ विधानसभा सीट पर विजय मिली है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रामगढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव की जीत के लिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आभारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और विरोधी दलों ने बार-बार मतगणना कराने के बहाने बसपा उम्मीदवार को हराने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं की दृढ़ता ने इस प्रयास को विफल कर दिया। बसपा प्रमुख का कहना है कि क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी उनकी पार्टी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन कथित रूप से निष्पक्षता न होने के कारण कई सीटों पर पार्टी जीत नहीं पाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निराश न हों और भविष्य के लिए और मजबूत तैयारी करें।
वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार जीत हासिल की है। कुल 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर गठबंधन ने बहुमत प्राप्त किया। भाजपा 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि जदयू ने 85 सीटें जीतीं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं।







