Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज, कहा- तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया

नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं। बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कांग्रेस की चुनावी पराजय पर तंज कसते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।

कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया। जनादेश साफ है। लोगों ने तमाशे नहीं, विकास की ताकत को चुना है।” उन्होंने बेगूसराय विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस जगह राहुल गांधी तालाब में उतरे थे, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण 30 हजार से अधिक वोटों से हार गईं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कुंदन कुमार ने एक लाख से ज्यादा मत हासिल कर जीत दर्ज की।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से जुड़ने के लिए तालाब में उतरकर मछलियां पकड़ी थीं। वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तालाब में उतरे थे। इसके बावजूद कांग्रेस को इस सीट पर करारी पराजय का सामना करना पड़ा। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे।

चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी के कुंदन कुमार ने कांग्रेस की अमिता भूषण को 30,632 मतों के अंतर से मात दी। कुंदन कुमार को कुल 1,19,506 वोट मिले, जबकि अमिता भूषण को 88,874 मत प्राप्त हुए। जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार सहनी 7,773 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close