छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, बीजापुर में मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों में तीन महिला माओवादी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुरक्षाबलों को देखते ही माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से घंटों मुठभेड़ चली।
सर्च ऑपरेशन के दौरान छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं। घटनास्थल से इंसास राइफल, स्टेनगन, 303 राइफल समेत अन्य हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य भी मिला है। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 259 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 230 बस्तर संभाग में ढेर हुए हैं। बाकी 27 नक्सली गरियाबंद जिले में मारे गए हैं, जो रायपुर क्षेत्र में आता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई की सराहना की और इसे लाल आतंक के खात्मे की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के पूरी तरह अंत तक यह लड़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया करना है, और सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।







