बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान, बोले – 14 नवंबर को बनेगी डबल इंजन की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इस बार जातिगत राजनीति और हवाई वादों को पूरी तरह नकार दिया है। अब बिहार में 14 नवंबर को डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के मजबूत एवं ईमानदार नेतृत्व पर भरोसा जताया है। जनता ने सबका साथ, सबका विकास की सोच पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद डबल इंजन की सरकार राज्य में विकास का एक नया अध्याय शुरू करेगी। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि नई सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 73 नए निवेश प्रस्तावों पर काम करेगी। साथ ही शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि युवा रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “हम सभी को मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करना है, जिसकी आधारशिला विकसित बिहार होगा।” उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में जबरदस्त वोटिंग यह साबित करती है कि बिहार की जनता लोकतंत्र की असली रक्षक है और विकास के रास्ते पर दृढ़ता से आगे बढ़ना चाहती है।







