Main Slideराष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट कनेक्शन: लखनऊ से डॉक्टर शाहीन के भाई परवेज अंसारी को पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जम्मू पुलिस ने यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर शाहीन शाहिद के भाई डॉक्टर परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है। हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार की गई शाहीन के बाद अब उसके भाई से यूपी ATS समेत कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में डॉक्टर परवेज ने बताया कि उसने हाल ही में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दिया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने किस कारण से नौकरी छोड़ी और क्या उसका इस्तीफा दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस मंगलवार सुबह से ही लखनऊ में उसकी तलाश में थी और शाम को उसे गिरफ्तार किया गया।

परिवार से भी की गई पूछताछ

डॉक्टर परवेज और शाहीन के पिता ने बताया कि सुबह पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की थी। परिवार में तीन बच्चे हैं बड़ा बेटा शोएब, जो पिता के साथ रहता है; दूसरी डॉक्टर शाहीन शाहिद, जिसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है; और तीसरा बेटा डॉक्टर परवेज अंसारी, जो अब पुलिस की हिरासत में है। पिता ने बताया कि शाहीन ने प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की थी और काफी समय पहले लखनऊ छोड़ चुकी थी। उसकी शादी महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से हुई थी। वह फरीदाबाद में डॉक्टर के रूप में काम कर रही थी।

क्यों गिरफ्तार हुई डॉक्टर शाहीन

डॉक्टर शाहीन शाहिद को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था, जहां से पुलिस ने 2,900 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। यह बरामदगी पहले से गिरफ्तार मुजम्मिल की निशानदेही पर की गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि मुजम्मिल के पास मिली स्विफ्ट कार शाहीन के नाम पर पंजीकृत थी। जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि शाहीन और परवेज की भूमिका धमाके की साजिश में कितनी गहरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close