Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
देवरिया में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

रिपोर्ट – अभिषेक सोनकर
देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर पशु तस्कर के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी दिलीप सोनकर के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलीप सोनकर पर अब तक कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पशु तस्करी की घटनाओं में लिप्त था। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बनकटा थाना पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।







