इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर कार में ब्लास्ट, 12 की मौत, कई घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर एक स्थानीय अदालत के बाहर कार में हुए जोरदार धमाके से दहशत फैल गई। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अदालत परिसर के बाहर हमेशा की तरह भारी भीड़ थी जब अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। वकील रुस्तम मलिक ने बताया कि जब वे अपनी कार पार्क कर रहे थे तभी धमाका हुआ । पूरे इलाके में कोहराम मच गया, लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मैंने गेट के पास दो शव देखे और कई कारों में आग लगी हुई थी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कार के भीतर गैस सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह घटना उस समय हुई जब देश पहले से ही आतंकवादी गतिविधियों को लेकर सतर्क है। यह धमाका वाऩा (खैबर पख्तूनख्वा) में हुई आतंकवादी वारदात के एक दिन बाद हुआ है, जहां पाकिस्तानी सेना ने सेना द्वारा संचालित कॉलेज के कैडेटों को बंधक बनाने की कोशिश को नाकाम कर दिया था।







