फिट हैं, फॉर्म में हैं फिर क्यों बाहर हैं शमी?” सौरव गांगुली ने सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल, कहा ‘टीम इंडिया को उनकी जरूरत है’

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों मैदान से ज्यादा सेलेक्टर्स की नजरों से ओझल हैं। फिटनेस टेस्ट पास करने और रणजी ट्रॉफी में आग उगलती गेंदबाजी करने के बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है। अब इस पर आवाज उठाई है पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जिन्होंने शमी के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।
गांगुली बोले “शमी पूरी तरह फिट हैं, उन्हें तुरंत टीम में लाना चाहिए
एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह फिट हैं और पूरी लय में हैं। हमने तीन रणजी मैचों में देखा कि उन्होंने बंगाल को अकेले दम पर जीत दिलाई। सेलेक्टर्स जरूर देख रहे होंगे, लेकिन मेरी नजर में शमी अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के काबिल हैं। गांगुली ने साफ कहा कि शमी की स्किल और फिटनेस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता यह वही मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं फिट, सटीक और घातक। मुझे कोई वजह नहीं दिखती कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर क्यों रखा गया है।
रणजी में शमी का जलवा — 3 मैच में 15 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शमी ने धमाकेदार वापसी की है।खेले गए 3 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए एक मैच में पांच विकेट हॉल भी लिया
91 ओवर की तेज स्पेलिंग बॉलिंग में विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए शमी ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोट के चलते करीब 14 महीने मैदान से दूरी बनाई थी। मगर वापसी करते ही उन्होंने बंगाल के लिए रणजी में और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
फिर भी नजरअंदाज क्यों?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से शमी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम दोनों से ही बाहर रखा गया है।अब सवाल यह है कि जब खिलाड़ी फिट है, लय में है और विकेट भी झटक रहा है, तो आखिर सेलेक्टर्स क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? अब सबकी निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर हैं क्या इस बार अजीत अगरकर की चयन समिति शमी को मौका देगी?या फिर यह सुपरस्टार गेंदबाज एक बार फिर “फिट लेकिन बाहर” रह जाएगा?मोहम्मद शमी का अनुभव, रफ्तार और सटीकता टीम इंडिया के लिए सोना है। अगर वो फिट हैं, तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में वापसी मिलनी ही चाहिए क्योंकि ऐसे गेंदबाज रोज़-रोज़ नहीं मिलते







