Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

स्वरा भास्कर पहुंचीं पिरान कलियर दरगाह, पति फहद अहमद संग चादर चढ़ाई, देश में अमन और भाईचारे की मांगी दुआ

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को अपने पति फहद अहमद के साथ सूफी संत हज़रत सैयद आलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पिरान कलियर (हरिद्वार) पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने दरगाह में चादर और फूल चढ़ाकर देश में अमन, एकता और भाईचारे की दुआ मांगी।

दरगाह पहुंचने पर साहिबजादा शाह यावर मियां ने स्वरा भास्कर और उनके पति का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने दरगाह की तवारीख़ और आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी। बाद में दोनों के लिए खास दुआ-ए-खैर कराई गई।

चादर पेश करने के बाद स्वरा भास्कर ने कहा – यहां आकर मुझे बहुत सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। दरगाह साबिर पाक की मिट्टी में गंगा-जमुनी तहज़ीब और इंसानियत की खुशबू बसती है, जो पूरे देश को जोड़ती है। यह जगह हर धर्म और हर इंसान को मोहब्बत और एकता का संदेश देती है।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें, उनके पति और बेटी को यहां आने का मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। जियारत के बाद स्वरा भास्कर ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close