Main Slideमनोरंजन

धर्मेंद्र की हालत नाजुक लेकिन स्थिर, बेटी ईशा देओल बोलीं – ‘पापा ठीक हो रहे हैं’, झूठी मौत की खबरों पर हेमा मालिनी भड़कीं

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है। 89 साल के इस लेजेंडरी स्टार की मौत की अफवाहों के बीच अब परिवार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि, “मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। पापा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

इससे पहले उनकी मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई थीं। कई नेताओं और हस्तियों ने श्रद्धांजलि संदेश तक पोस्ट कर दिए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई थी। हालांकि कुछ ही देर बाद ईशा देओल ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा कि उनके पिता जिंदा हैं और बेहतर हो रहे हैं।

वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर नाराज़गी जताई। उन्होंने लिखा लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है और बिना पुष्टि के झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पति की हालत स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। सभी से निवेदन है कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और प्रार्थनाएं जारी रखें।” फिलहाल धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close