Main Slideराजनीति

बिहार चुनाव: 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 31.38% मतदान; नवादा में हल्की झड़प, गया में महिला ने नवजात को गोद में लेकर किया मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार सुबह से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। राज्यभर में मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मतदान किशनगंज में हुआ है।

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने परिवार के साथ डाला वोट

भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने अपनी पत्नी विभा शर्मा और पुत्र वैभव शर्मा के साथ कृषि भवन मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। उन्होंने भागलपुर के मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। वहीं मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों के बीच उस समय मुस्कान फैल गई जब अजीत शर्मा के पुत्र वैभव ने मुस्कुराते हुए इशारों में अपनी पसंद जाहिर की।

नवादा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प

नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र में मतदान के दौरान विभिन्न दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प की खबर सामने आई है। नवादा एसपी अभिनव धिमन ने बताया कि घटना मतदान केंद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई थी और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
उन्होंने सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबरों को गलत बताया और कहा कि वह निजी वाहन था। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि उसकी सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

गया में महिला मतदाता ने पेश की मिसाल

गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कुरी सराय गांव में एक महिला मतदाता ने लोकतंत्र के प्रति अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया। गांव के सुनील मांझी की पत्नी सोनी कुमारी ने बीती रात ही बेलागंज के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन सुबह उन्होंने नवजात शिशु को गोद में लेकर एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। बूथ पर मौजूद लोगों ने उनके इस संकल्प को सराहा और उन्हें “लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी” कहा।

कई बूथों पर EVM खराबी से हुई देरी

कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर मशीनें बदल दी गईं और अब सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। बिहार के दूसरे चरण का यह मतदान राज्य की सत्ता की दिशा तय करेगा। शाम तक मतदाताओं का रुझान यह संकेत देगा कि अगले मुख्यमंत्री की राह किस ओर जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close