धर्मेंद्र की सेहत पर अफवाहों को लेकर हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी, मीडिया को लगाई फटकार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैल रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब होने की खबरें सामने आने के बाद देओल परिवार लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि झूठी खबरों पर ध्यान न दें।
आज सुबह सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जानकारी दी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। इसके बाद ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की। अब धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मीडिया के एक वर्ग को आड़े हाथों लिया।
हेमा मालिनी ने लिखा, “जो हो रहा है वो अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज ले रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें। देओल परिवार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।







