Main Slideराष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट: फिदायीन हमले की आशंका, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए धमाके की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक चलती हुई कार में हुआ था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई गाड़ियां चपेट में आ गईं। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 29 लोग घायल हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांच एजेंसियों को शक है कि यह एक फिदायीन हमला हो सकता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में विस्फोटक लगाया गया था, जिसे रिमोट या टाइमर से उड़ाया गया। एजेंसियों ने बताया कि यह कार पुलवामा निवासी तारिक के नाम पर थी, जिसे हिरासत में ले लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया है कि इस ब्लास्ट के तार फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। i20 कार में सवार सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, फरार आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद का नाम इस हमले से जुड़ रहा है। माना जा रहा है कि ब्लास्ट के वक्त वही कार में सवार था। पुलिस कार में मारे गए व्यक्ति का डीएनए टेस्ट करवाकर पुष्टि करेगी कि वह उमर मोहम्मद ही था या नहीं।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि उमर मोहम्मद करीब ढाई से तीन घंटे तक पार्किंग में उसी कार में बैठा रहा और एक पल के लिए भी बाहर नहीं निकला। माना जा रहा है कि वह या तो किसी के निर्देश का इंतजार कर रहा था या किसी संपर्क में था। जांच में यह भी सामने आया है कि i20 कार ने हरियाणा से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया था। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर हैं और दिल्ली-एनसीआर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close