Main Slideराष्ट्रीय

लाल किले के पास कार में धमाका: 9 की मौत, 20 घायल, आतंकी लिंक की जांच जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर 10 नवंबर की शाम एक हुंडई i20 कार में भीषण विस्फोट हुआ। शाम 6:52 बजे हुए इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए और इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि धमाके से पहले कार सुनहरी मस्जिद के पास की पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी थी। कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में आई थी और शाम 6:48 बजे बाहर निकली। पार्किंग से बाहर निकलने के सिर्फ चार मिनट बाद ही उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस ने ब्लास्ट से ठीक पहले की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है, जिसमें कार सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है।

पता चला है कि यह i20 कार हरियाणा के गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ में पंजीकृत थी। इसका नंबर HR 26 7624 था और मालिक मोहम्मद सलमान नामक व्यक्ति बताया गया है। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में खुलासा हुआ कि सलमान ने यह कार जम्मू-कश्मीर के तारिक नामक व्यक्ति को बेची थी, जिससे संभावित पुलवामा कनेक्शन की जांच चल रही है।

एजेंसियों के अनुसार, यह कार कई बार खरीदी और बेची गई थी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए इसका लेन-देन हुआ था। खास बात यह है कि इस कार पर 15 सितंबर को फरीदाबाद में गलत पार्किंग का चालान भी हुआ था, जिससे जांच एजेंसियों को शक है कि इस विस्फोट की साजिश पहले से रची गई थी। धमाके से एक दिन पहले, 9 नवंबर की रात, फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान करीब 2,900 किलो आईईडी बनाने वाला सामान, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़ा बताया जा रहा है।

पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो डॉक्टर डॉ. मुअजमिल अहमद गनई (फरीदाबाद) और डॉ. आदिल (कुलगाम) शामिल हैं। अन्य आरोपियों में आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद, मौलवी इरफान अहमद और जमीर अहमद अहांगर के नाम शामिल हैं।फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और आईबी मिलकर मामले की जांच में जुटी हैं। विस्फोट के आतंकी लिंक को लेकर जांच एजेंसियां कई सुरागों पर काम कर रही हैं।।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close