लाल किले के पास कार में धमाके से 8 की मौत, 24 घायल, पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लाल किला के पास स्थित लाल मंदिर तक कार के कुछ हिस्से जा गिरे। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। आसपास की दुकानों में आग लगने की खबर भी मिली, जबकि चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक झटका महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि पास खड़ी कुछ बसों और अन्य वाहनों में भी आग लग गई।
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही सात फायर टेंडर और छह एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। एहतियात के तौर पर लाल किला और चांदनी चौक इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।







