Main Slideराष्ट्रीय

फरीदाबाद : 360KG विस्फोटक से कहां अटैक करने वाले थे आतंकी?

फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आतंकी देशभर में कितनी बड़ी तबाही की योजना बना रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले पंद्रह दिनों से देश में आतंकी संगठन एक बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त अभियान के तहत की गई। जांच के दौरान डॉक्टर के ठिकाने से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किए गए। फिलहाल, एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद पदार्थ RDX नहीं बल्कि अमोनियम नाइट्रेट है, जो अत्यधिक ज्वलनशील होता है और विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त प्रयास है, और मामले की गहराई से जांच जारी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में बरामद अमोनियम नाइट्रेट से देशभर में कई बड़े धमाके किए जा सकते थे। तुलना के लिए, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में महज 60 किलो RDX का उपयोग किया गया था, जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह विस्फोटक किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी कड़ियां जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक फैली हैं। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि विस्फोटक किस उद्देश्य से और किन स्थानों पर इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई थी।फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक के स्रोत और सप्लाई चैन की जानकारी जुटा रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close