कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, परिवार में खुशियों की लहर, दादा बने शाम कौशल ने जताई भावनाएं

बॉलीवुड के मशहूर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पैरेंटहुड की नई यात्रा पर निकल पड़े हैं। दोनों ने 7 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की। जैसे ही कपल ने यह घोषणा की, पूरे फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों की ओर से बधाइयों की बाढ़ आ गई।
इस खास मौके पर विक्की के पिता और फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ एक्शन डायरेक्टर *शाम कौशल* ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “रब दा शुक्रिया… कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है। भगवान बहुत दयालु हैं। उनकी मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। शाम कौशल ने आगे लिखा कि परिवार में नए सदस्य के आने से सभी बेहद खुश और आभारी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सब बहुत खुश हैं और खुद को बहुत ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं। दादा बनने पर शब्द नहीं हैं। भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे। रब राखा।”
विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने भाई और भाभी की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मैं चाचू बन गया।गौरतलब है कि 7 नवंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, “हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025 कैटरीना और विक्की।
कपल के इस संदेश के बाद न केवल फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। विक्की और कैटरीना के जीवन में यह नई शुरुआत उनके परिवार के लिए अपार आनंद का क्षण बन गई है।








